Question: जन्म तारीख से शादी कब होगी?

खुद का भविष्य कैसे जाने?

बहुत से विद्वान मानते हैं कि यदि आप लाल किताब, सामुद्रिक शास्त्र, हस्तरेखा ज्योतिष, नक्षत्र ज्योतिष और अंगुठा शास्त्र का गहराई से अध्ययन कर लें तो आपको अपना भविष्य नजर आने लग जाएगा। ज्योतिष विद्या भारत की प्राचीन विद्या है और व्यक्ति का भविष्‍य बताने में सक्षम है।

2021 में विवाह मुहूर्त कब है?

हिंदू पंचांग के अनुसार, शादी का तीसरा शुभ विवाह मुहूर्त आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि यानि मंगलवार, 6 जुलाई 2021 को बन रहा है। वहीं इस दिन रोहिणी नक्षत्र का योग मंगलकारी रहेगा। 2. वहीं शादी का चौथा शुभ विवाह मुहूर्त आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि यानि सोमवार, 12 जुलाई 2021 को बन रहा है।

कुंडली में शादी का योग कब बनता है?

यदि सूर्य के अंश क्षीण हों तो शादी केवल 20 से 21 वर्ष की उम्र में हो जाती है। अभिप्राय यह है कि जब बुध सातवें घर में हो तब 20 से 25 की उम्र में शादी का योग बनता है। यदि शुक्र, गुरु या चन्द्र आपकी कुंडली के सातवें घर में हैं तो 24- 25 की उम्र में शादी होने की प्रबल संभावना रहती है।

Join us

Find us at the office

Heston- Cat street no. 49, 44572 Yerevan, Armenia

Give us a ring

Kaeli Mastroddi
+51 487 505 696
Mon - Fri, 8:00-19:00

Contact us